(Bhiwani News) भिवानी। पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन द्वारा भिवानी के पूर्व विधायक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी भगवान देव परमहंस के शिष्य महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज को पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन का महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद छोटी कांशी भिवानी पहुंचने पर 16 फरवरी को अखिल भारतीय धर्मसभा, लघु काशी संत एवं विद्वत सभा, श्रीऋषि प्रकाश शर्मा सेवा न्याय ट्रस्ट द्वारा उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए डा. मुरलीधर शास्त्री, मुकेश रहेजा व मदनलाल शर्मा ने बताया कि महंत स्वामी दिनेशानंद जी महाराज को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर वे पहली बार 16 फरवरी को स्थानीय हांसी गेट स्थित चित्रकूट सत्संग भवन में पहुंचेंगे। इस दौरान उनका भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वामी दिशेनांद महाराज को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर ना केवल संत समाज, बल्कि छोटी काशी के लोगों में खुशी है तथा वे इस समारोह में बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

आयोजनों से समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है तथा संतों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के लोग नैतिक, सेवा और आध्यात्मिकता की ओर बढ़ते है। इस कार्यक्रम में उपायुक्त महाबीर कौशिक, एसडीएम महेश कुमार व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डा. वीपी यादव भी मुख्य तौर पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सेठ किरोड़ीमल शिक्षण महाविद्यालय में महिला जागरूकता शिविर का आयोजन