- ट्रक यूनियन के प्रधान विनोद व प्रशांत नामक दो युवकों को लगी गोलियां
- सूचना पाकर पुलिस पहुँची मौके पर, जांच जारी
(Bhiwani News)भिवानी। भिवानी में गैंगवार का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े दनादन गोलियां चलाकर दो युवकों को घायल कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि दोनों गुटों में कई युवक हिस्ट्रीशीटर हैं। पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। भिवानी में दिनदहाड़े गोली चलने की सनसनीख़ेज़ वारदात देखने को मिली। यहां जीतुवाला जोहड़ के पास 10-15 बेख़ौफ़ बदमाशों ने विनोद व प्रशांत नामक दो युवकों पर गोलियां दाग दी। जिनके दोनों युवक घायल हो गए।
घायल व हमलावरों में युवक हिस्ट्रीशीटर बताए गए
दोनों को फिलहाल नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई है। बड़ी बात ये है कि घायल व हमलावरों में कोई युवक हिस्ट्रीशीटर बताए गए हैं। घायल विनोद भिवानी ट्रक यूनियन का प्रधान है, जो प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करता है। घायल विनोद के भाई मोहन ने बताया की विनोद अपने साथी प्रशांत के साथ घर से प्रोपर्टी डीलिंग के कार्यक्रम में जा रहा था।
तभी जीतुवाला जोहड़ के पास 10-15 युवकों ने पहले लाठी डंडों से हमला किया और फिर गोली चला दी। मोहन ने बताया कि ये हमलावर पहले भी कई बार हमला कर चुके हैं। गोली चलने की सूचना पाकर सिटी थाना व सीआईए पुलिस की टीमे मौक़े पर पहुँची। डीएसपी हेडक्वाटर आर्यन चौधरी ने बताया कि घायल विनोद व हमलावरों में कुछ युवक हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों गुटों के बीच पूरानी रंजिश है। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम में बुनियादी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में प्रगति विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन