(Bhiwani News) भिवानी। अखिल भारतीय किसान सभा के भिवानी से दर्जनों कार्यकर्ता गुजरात से पानीपत तक जाने वाली तेल पाईप लाईन के बदले प्रभावित किसानों को न्यायोचित मुआवजा दिलवाने वास्ते सोनीपत जिला के धरनारत कोहला गांव में किसान महापंचायत में शामिल हुए तथा संघर्षरत किसानों को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
भिवानी से किसान जत्थे का नेतृत्व किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल व जिला उपप्रधान कामरेड ओम प्रकाश कर रहे थे। उन्होंने महापंचायत में बोलते हुए कहा कि किसानों की कृषि योग्य जमीन से जो तेल पाईप लाईन निकल रही है। उसके बदले में तेल कंपनियों को किसानों को न्यायोचित मुआवजा देना होगा। किसान विकास विरोधी नहीं है, परंतु लाईन निकलने से उनकी जमीन की जो कीमत गिरती है या कम होती है। उसके बदले गिरती या कम होती कीमत के बदले किसान को मुआवजा मिलना चाहिए, ताकि उसकी जीविका चलती रही।
राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा ताकत के बल पर किसानों के जायज आंदोलन को दबाने की बजाए किसानों व तेल कंपनियों के बीच मध्यस्ता करते हुए किसानों को न्यायोचित मुआवजा दिलवाना चाहिए। यदि सरकार की शह पर जिला पुलिस प्रशासन किसान आंदोलन पर अत्याचार करने की कोशिश करेगा तो यह आंदोलन और ज्यादा व्यापक बन जाएगा। इसलिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा किसानों के साथ शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत करके समस्या का समाधान निकालना होगा, ताकि विकास कार्य प्रभाविता न हो सके। उन्होंने किसान सभा तथा भिवानी की जनता की तरफ से संघर्षरत किसानों को अपना पूर्ण समर्थन दोहराया।
यह भी पढ़ें : Jind News : फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी रहें फील्ड में
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…