(Bhiwani News) भिवानी। नहरी पानी को किसानों के लिए खेती का आधार माना जाता है। नहरी पानी फसलों की बेहतर पैदावार सुनिश्चित करता है। लेकिन भिवानी जिला के किसान इन दिनों नहरी पानी की कमी से नहरों की सफाई की समस्या से जूझ रहे है, जिसके चलते उनकी फसल सूख कर खराब हो रही है।
नहरों में पानी की कमी व प्रशासन का किसानों के प्रति लापरवाही पूर्ण रवैये के खिलाफ वीरवार को किसानों का गुस्सा फूटा तथा निनाण, पालुवास, कालुवास, नाथुवास, कोंट, उमरावट पांच गांवों के किसानों ने गांव नाथुवास में एकत्रित होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उन्हे समुचित मात्रा में नहरी पानी उपलब्ध करवाने की मांग की। इस अवसर पर शमशेर सिंह नाथुवास, पालुवास सरपंच रणबीर फौजी, कालुवास सरपंच आशीष, निनाण सरपंच मांगेराम, सतबीर, सोनू, परमा, प्रकाशी, गोपी, शोकी सहित अनेक किसान मौजूद रहे। इस मौके पर किसान सुनील, हरिराम, मोनू, संदीप नाथुवास ने बताया कि उपरोक्त गांवों में बीते 13 दिसंबर को पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद वीरवार को ही पानी छोड़ा गया।
वह भी इसलिए कि अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजनी थी। उन्होंने कहा कि ये हालात आज पहली बार नहीं बने है, हमेशा से जान-बूझकर नहरों में कई-कई दिनों बाद पानी छोड़ा जाता है तथा नहरी पानी के अभाव में उनकी फसलें सूख कर बर्बाद हो रही है, जिसके चलते उनके समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि जिला में नहरी पानी की कमी के हालात तब है, जब प्रदेश की सिंचाई मंत्री उनके हल्के की है।
लेकिन सिंचाई मंत्री भी किसानों की इस समस्या से मुंह फेरे बैठी है। वही जब वे नहरों में पर्याप्त पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलते है तो अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करने की बजाए सिर्फ आश्वासन देते है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी नहरी पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो किसान मजबूरन बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें : EPFO 3.0 Update : EPFO 3.0 कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर ,जल्द ही होगा महत्वपूर्ण बदलाव
दिल्ली में राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त द्वारा बच्चों को किया जाएगा सम्मानित अवार्ड के लिए चार…
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…