Bhiwani News : गांव निमड़ीवाली में किसानों ने मीटिंग कर रूपगढ़ में जारी धरने को मजबूती देने का किया ऐलान

0
108
Bhiwani News : गांव निमड़ीवाली में किसानों ने मीटिंग कर रूपगढ़ में जारी धरने को मजबूती देने का किया ऐलान
किसानों को संबोधित करते किसान नेता।
  • जरूरत पड़ी तो रूपगढ़ किसानों के समर्थन में निमड़ीवाली में होगा धरना शुरू : राकेश आर्य

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव रूपगढ़ में किसानों को मुआवजा दिए बगैर उनके खेतों में बिछाई जा रही तेल पाईपलाईन के विरोध में किसान पिछले समय से धरनारत्त है, लेकिन उनकी कही कोई सुनवाई नहीं की जा रही। जिसके चलते किसान वर्ग में रोष है। ऐसे में किसान हित की आवाज को बुलंद करने के उद्देश्य से शुक्रवार को गांव निमड़ीवाली के पंचायत घर में किसानों की मीटिंग आयोजित हुई।

जिसकी अध्यक्षता किसान वेदपाल गिल ने की। मीटिंग के दौरान सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अपने भविष्य के लिए धरनारत गांव रूपगढ़ के धरने को मजबूती दी जाएगी व संयुक्त रूप से धरने को चलाया जाएगा। इसके अलावा यदि जरूरत पड़ी में गांव रूपगढ़ के किसानों के समर्थन में निमड़ीवाली में भी धरना शुरू किया जाएगा।

भाजपा सरकार लगातार किसान व कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने का षडय़ंत्र रच रही : राकेश आर्य

मीटिंग को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन चंढूनी के जिला अध्यक्ष राकेश आर्य निमड़ीवाली ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसान व कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने का षडय़ंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसानों के खेतों से तेल पाईपलाईन गुजारी जाती है तो उनकी भूमि बंजर हो जाएगी तथा उनकी आय का स्त्रोत ही खत्म हो जाएगा।

हद की बात तो यह है कि तेल पाईपलाईन बिछाने की एवज में किसानों को मामूली सा मुआवजा दिया जा रहा है, जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, जिसके विरोध में गांव रूपगढ़ में किसान धरनारत है। उन्होंने सरकरा व कंपनी को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि खेतों में बिछाई जा रही तेल पाईपलाईन के विरोध में उचित मुआवजा किसानों को नहीं दिया गया तो वे अपना संघर्ष तेज करने पर मजबूर होंगे।

इस अवसर पर सुबेदार उमेद फौगाट, लीलाराम सरपंच प्रतिनिधि, रवि सरपंच रूपगढ, वीरभान गिल, राजेंद्र डोहकी, जागेराम, सोमवीर, रघुवीर गिल, कप्तान राजवीर यादव, गजेंद्र यादव, सतीश यादव, पवन यादव, मनीष यादव, विरेंद्र यादव सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Bhiwani News : निबंध प्रतियोगिता में अर्चना प्रथम, राधिका द्वितीय तो तमन्ना रही तृतीय