Bhiwani News : डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों का गुस्सा फूटा

0
85
Farmers got angry due to non-availability of DAP fertilizer
डीएपी खाद नहीं मिलने से नाराज किसान नारेबाजी करते हुए।
  • राज्य सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय नई अनाज मंडी में किसान सरकारी खरीद केंद्र दुकान 134 पर डीएपी खाद लेने इलाके के सैकड़ों किसान पहुंच गए। वहां तैनात कर्मचारियों ने बताया कि डीएपी खाद नहीं है तो उन किसानों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने जिला प्रशासन व सरकार के विरोध में नारेबाजी करनी शुरू कर दी तथा फोन करके पूर्व कांग्रेस माकपा प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश को बुला लिया। उनके बुलाने पर अखिल भारतीय किसान सभा की जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, ब्लाक प्रधान नरेंद्र सिंह व ब्लाक सचिव प्रताप सिंह मौके पर किसानों के बीच पहुंच गए तथा सरकार व जिला प्रशासन की हठ धर्मिता के विरोध में भारी प्रदर्शन किया गया।

कामरेड ओमप्रकाश ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन को आगाह कराया कि अगले दो दिन में डीएपी खाद जरूरतमंद किसानों को उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा उसको किसानों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट लोगों के पास डीएपी खाद कैसे पहुंच जाती है। वे एक बैग के साथ गेहूं का बीज व नैनो का पैकेट खरीदने के लिए किसान को मजबूर कर रहे है। उन्होंने सरकारी खरीद केन्द्र पर यूरिया ग्राहकों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने के लिए कहा तथा अन्य सामान थोपने के लिए मना किया।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेसीआई भिवानी द्वारा अवार्ड नाईट-2024 व दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन