Bhiwani News : फसल बेचने अनाज मंडी आने वाले किसानों को ना हो कोई असुविधा : उपायुक्त

0
80
Farmers coming to the grain market to sell their crops should not face any inconvenience Deputy Commissioner
अनाज मंडी का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश देते उपायुक्त।
  • उपायुक्त ने अनाज मंडी जुई का निरीक्षण कर बाजरे की खरीद कार्य का लिया जायजा
  • अधिकारियो को उठान कार्यों और फसल की अदायगी बारे दिए दिशा-निर्देश

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा है कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि मंडी में फसल बेचने आए किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। किसानों निश्चित समयावधि में फसल की पेयमैटं करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को मंडी में स्वच्छ पानी, बिजली, शौचालयों, साफ-सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी हिदायतों के अनुसार किसानों और आढतियो के साथ बेहतर तालमेल करके बाजरे की खरीद तय समय पर करना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त महावीर कौशिक शनिवार को अनाज मंडी जुई का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाजरे की फसल के खरीद का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अधिकारियों के साथ मंडी परिसर का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि मंडी में बाजरा की खरीद एक अक्टूबर से शुरू कर दी गई थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अनाज मंडी में आने वाले किसानों को फसल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए और किसानों के लिए अनाज मंडी में संपूर्ण सुविधाएं समय रहते उपलब्ध करवाई जाएं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों के अनुसार खरीद कार्य करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

उन्होंने मंडी में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल और शौचालय आदि की व्यवस्था का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बाजरे की फसल के उठान कार्य यथाशिघ्र शुरू करवाना सुनिश्चित करें। नियमित रूप खरीद करें और मंडी में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाओं आदि में किसी प्रकार की अड़चन नहीं आनी चाहिए।अनाज मंडी का दौरा करते हुए उपायुक्त ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित