(Bhiwani News) भिवानी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी के रोहतक तबादला होने पर सोमवार को डीआईपीआरओ कार्यालय में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें विदाई देते हुए उनकी दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना सहित आगामी सफर की शुभकामनाएं दी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने भी शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने जिला भिवानी कार्यकाल 16 सितंबर 2024 को ज्वाइनिंग की थी और हाल ही में सरकार ने अपने आदेशों के तहत उनका तबादला रोहतक किया है। इस दौरान डीआईपीआरओ ने छह माह के सेवाकाल में ही अमिट छाप छोड़ी और कर्मचारियों का प्रेरणास्रोत बने।
मार्गदर्शन करने का आग्रह किया
डीआईपीआरओ श्री सैनी ने कहा कि भिवानी कार्यकाल के दौरान उन्होंने विभागीय दायित्वों को कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि हमें निष्ठा व ईमानदारी से सरकारी सेवाओं को लग्न के साथ करना चाहिए। एआईपीआरओ संजय सिंह व देवेन्द्र द्वारा डीआईपीआरओ को शॉल भेंट कर गृह स्टेशन मिलने पर बहुत-बहुत बधाई देते हुए हमेशा मार्गदर्शन करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि डीआईपीआरओ श्री सैनी ने अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा, लगन व मेहनत के साथ की और समय-समय पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मंत्री गणों के कार्यक्रमों में अपनी कार्य कुशलता का परिचय दिया। श्री सैनी अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान सोनीपत से नारनौल, रोहतक व नंूह सहित कई जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : समाधान शिविर में सुनी जाती नागरिकों की समस्याएं : एडीसी मुनीष नागपाल