• कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर राहत दे कारखाना मालिक : कामरेड ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी जिला के गांव ढ़ाणा नरसान स्थित श्री ज्योति रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर व कर्मचारियों ने मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रोष जताया तथा रोष स्वरूप कंपनी के प्रबन्धकों के खिलाफ नारेबाजी की।

वेतन बकाया दो-दो महीने का हो गया

इस बारे में श्री ज्योति रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी नवीन ने कहा कि उपरोक्त कारखाने में 40 से अधिक मजदूर कर्मचारी काम करते है, उनके मासिक वेतन का भुगतान अगले महीने की 4 तारीख तक मिल जाना चाहिए था, परंतु हमारा वेतन बकाया दो-दो महीने का हो गया । जिसके चलते उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध करने पर भी फरवरी माह का वेतन अभी तक बकाया है। ऐसे में उसका शीघ्र भुगतान करवाया जाए, इसके अलावा कारखाने में घायल मजदूर के लिए मेडिकल की सुविधा नहीं है। एक घायल मजदूर को ही दूसरे मजदूर अपने खर्चे पर चिकित्सा के लिए लेकर गए और अपनी जेब से 51 हजार रुपये खर्च करने पड़े, उसका भुगतान भी कंपनी ने नहीं किया है ।

उपरोक्त समस्याओं का समाधान करवाएं जाए : कामरेड ओमप्रकाश

वही किसान व पूर्व कर्मचारी नेता कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि कारखाने मालिक से उपरोक्त समस्याओं का समाधान करवाएं जाए, ताकि यह कारखाना चलता रहे। मालिक किसी मजदूर को बदले की भावना से काम से न हटाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए। कारखाने के कर्मचारियों ने कामरेड ओम प्रकाश के नेतृत्व में इस सम्बन्ध में जिला उपायुक्त महाबीर कौशिक को अपनी मांगों के समाधान हेतु ज्ञापन भी दिया।

जिलाधीश ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्याओं को श्रम विभाग के माध्यम से हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर ढ़ाणा नरसान के सरपंच अनुज, नवीन कुमार, सन्नी कुमार, चन्दन, कपिल शर्मा व फिरोज खान शामिल थे ।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भिवानी जिला में पुलिस अलर्ट