—–
लोहारू। लोहारू का अस्पताल कहने को तो उप नागरिक अस्पताल है परंतु अस्पताल में मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं ना के बराबर हैं। पिछले कई दिनों दंत चिकित्सक नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजे की बात यह है कि दंत चिकित्सक सैलरी लोहारू से उठा रही हैं जबकि सेवाएं रोहतक के सामान्य अस्पताल दे रही हैं। दंत चिकित्सक ही नहीं कुल 13 स्वीकृत पदों में केवल 5 पद भरे हैं 8 पदों पर आज भी कोई चिकित्सक वहीं कोई स्पेशलिस्ट नहीं है। यही नहीं अस्पताल में करीब डेढ़ माह से एक्स-रे मशीन बीमार अवस्था में है और रूम पर ताला लटका हुआ है वहीं दंत चिकित्सक की कमी के कारण लोहारू उप नागरिक अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गई हैं। दंत चिकित्सक के रोहतक डेपुटेशन पर जाने के कारण दांत के मरीजों को निराशा हाथ लग रही है। क्षेत्र के मरीजों को अपने इलाज के लिए पिलानी, भिवानी, हिसार, रोहतक व जयपुर जाने को विवश होना पड़ रहा है। लोहारू के जिस उप नागरिक अस्पताल को लोगों का इलाज करना चाहिए वह स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की कमी के कारण खुद बीमारी की स्थिति में है।

दंत चिकित्सक रोहतक डेपुटेशन पर, धूल फांक रही डेंटल चेयर

आलम यह है कि दंत चिकित्सा के लिए रखे गए उपकरण धूल फांक रहे हैं। इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि लोहारू का उप नागरिक अस्पताल एक बीमार और लाचार स्वास्थ्य केंद्र बनकर रह गया है। उल्लेखनीय है कि सीएचसी में नॉमिनल शुल्क पर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, जब चिकित्सक और मूलभूत सुविधाएं ही नहीं तो मरीजों को इलाज कैसे मिलेगा? जिस कारण से मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। लोहारू क्षेत्र के लोगों को न तो सरकार की घोषणा के अनुसार अस्पताल का भवन मिला न ही विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य सुविधाएं। क्षेत्र के लोग यहां पर्याप्त चिकित्सक व सुविधाओं के साथ नए भवन के निर्माण की मांग लगातार उठाते आ रहे है। अस्पताल में एक्सरे मशीन काफी समय से खराब है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी नहीं है तथा गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पतालों, भिवानी, पिलानी या चिड़ावा का रुख करना पड़ता है। वहीं दंत चिकित्सक भी उपलब्ध न होने से मरीजों को भटकना पड़ता है। बताया जा रहा है कि यहां तैनात दंत चिकित्सक रोमा राठी पिछले करीब 2 वर्ष से रोहतक डेपुटेशन पर हैं। सैलरी तो लोहारू से बन रही है जबकि उनकी सेवाएं सामान्य अस्पताल रोहतक में जारी हैं। ऐसे में यहां रखी लाखों की डेंटल चेयर सहित अन्य उपकरण भी रखरखाव के अभाव में खराब हो रही हैं। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ खाली पदों को भरा जाए साथ ही अस्पताल की क्षमता के अनुसार नए भवन का निर्माण कार्य जल्द से जल्द करवाया जाए ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उप नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि अस्पताल में एक्स-रे मशीन है परंतु करीब डेढ़ माह से खराब पड़ी है। इसे ठीक करवाने के लिए विभाग को पत्र लिखा हुआ है जैसे ही वेंडर मिल जाता है एक्स-रे मशीन को ठीक करवा दिया जाएगा। दंत चिकित्सक की कमी पर उन्होंने कहा कि 28 मई 2022 को दंत चिकित्सक रोमा राठी ने लोहारू में पदभार संभाला था परंतु 17 जुलाई 2022 को वे प्रत्येक 6 माह के अंतराल से रोहतक के सामान्य अस्पताल में डेपुटेशन पर चल रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सैलरी लोहारू से बनती है और दंत चिकित्सक की कमी के बारे में उच्च विभाग को अवगत करवा रखा है।