Bhiwani News : चौ. बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में अंग्रेजी साहित्य विवेचन पर विस्तार व्याख्यान आयोजित

0
109
Extension lecture on English literature analysis organized at Chaudhary Bansilal Government College
अंग्रेजी साहित्य विवेचन पर विस्तार व्याख्यान में विद्यार्थियों को संबोधित करती डा. स्नेहलता।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय चौधरी बंसीलाल राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को अंग्रेजी विभाग द्वारा प्रिंसिपल डॉ. मुकेश कुमार की अध्यक्षता में एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय भिवानी की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. स्नेहलता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। डा. स्नेहलता ने अपने विस्तार व्याख्यान में विद्यार्थियों को साहित्य की सही परिभाषा के साथ-साथ उसकी प्रासंगिकता व महत्व पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने अंग्रेजी दार्शनिकों जैसे विलियम हेनरी हडसन, टेरी ईगल्टन इत्यादि के विभिन्न विचार विद्यार्थियों को सरलता और सहजता से समझने के लिए उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने साहित्य व आलोचना विषय की विशेषता व महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को अलग-अलग मतों का आंकलन व समझ के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. स्नेहलता ने अंग्रेजी भाषा की वैश्विक परिवेश में उपयोगिता को देखते हुए विद्यार्थियों को एक अच्छा वक्ता बनने के लिए आत्मविश्वास और शब्दकोश आदि को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

विस्तार व्याख्यान के बाद उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी निवारण किया। मुख्य अतिथि के द्वारा अंग्रेजी विभाग के एम.ए. द्वितीय के विद्यार्थी हिमांशु द्वारा यूथ फेस्टिवल में वाद-विवाद प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर उसे बधाई व सम्मान दिया गया।

इससे पूर्व महाविद्यालय पहुंचने पर डा. स्नेहलता का स्वागत किया गया। इस अवसर पर डा. सुखबीर सिंह, डा. मुकेश कुमार, डा. सुजीत, मंजू शेखावत, किरण बाला, रमेश, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. सुनील व अभिता सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : शैक्षणिक भ्रमण के लिए पीएम श्री स्कूल के विद्यार्थियों का भ्रमण दल जैसलमेर रवाना