(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ओर उनके आश्रितों को हर स्थिति ओर परिस्थितियों में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा ओर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करने दिया जाएगा। जिन सैनिकों ने देश के विभिन्न बार्डरों पर अपनी सेवाएं दी हैं उनका सम्मान हर नागरिक का दायित्व बनता है। यह बात लोहारू के ईसीएचएस अस्पताल में मंगलवार को इंचार्ज के रूप में दायित्व ग्रहण करने के उपरांत कर्नल एसएन सिंह ने उनके सम्मान में आयोजित समारोह में कही। पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा उनके पदभार ग्रहण के मौके कार्यक्रम आयोजित कर उनका सम्मान किया गया। संघ के प्रधान धर्मपाल बारवास, कैप्टन इन्द्राज सिंह दमकोरा, कप्तान
दुलीचंद बेरला, वेद प्रकाश, जयलाल, रामकिशन, चंद्रभान, डा. सुमेरसिंह धनखड़, सुमेर पूनियां, सुशीला श्योराण, सोमबीर श्योराण, प्रदीप श्योराण, आदित्य मलिक, डा सुनीता रोहिल्ला, डा सुनंदा शर्मा, रिशाल लोहारू सहित अनेक भूतपूर्व सैनिकों व ईसीएचएस के स्टाफ ने उनका स्वागत किया। नवनियुक्त इंचार्ज एसएन शर्मा ने कहा कि लोहारू क्षेत्र के पूर्व सैनिकों ओर उनके आश्रितों की सेवा का उन्हें मौका मिला है।
इसमें वे अपना सवाया करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी सैनिक को कोई दिक्कत हो तो किसी भी समय उनके संपर्क कर सकते हैं ताकि उन्हें सही समय पर सही जगह इलाज मिल सके। इस मौके पर अनेक पूर्व सैनिक ओर आश्रित मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम
यह भी पढ़ें: Jind News : सरकार किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही