(Bhiwani News) भिवानी। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए व अपने स्वास्थ्य के लिए भी टाइम जरूर निकालना चाहिए ताकि स्वस्थ जीवन जिया जा सके। यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई-एक) द्वारा आयोजित एक दिवसीय शुगर जांच शिविर के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कही। शिविर का शुभारंभ वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल, वैद उदयभान, महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डा. नरेंद्र चाहर, महाविद्यालय के डीन यूथ वेलफेयर प्रो धीरज त्रिखा, डा. प्रदीप भारद्वाज, महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 की कार्यक्रम अधिकारी डा. कामना कौशिक एवं कार्यालय अधीक्षक कमल भारद्वाज द्वारा किया गया।
वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शुगर जांच शिविर का आयोजन
वैद उदयभान ने कहा कि युवा पीढ़ी की लापरवाह खराब खाद्य आदतें फास्ट फूड, जंक फूड, सिगरेट, गाइड विकल्प ने बीमारियों को बढ़ावा दे रही है। हम सब जागरूकता से ही इससे बच सकते हैं। महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डा. नरेंद्र चाहर ने कहा कि इस तरह के शिविर आम आदमी के लिए जीवनदायिनी का कार्य करते हैं यह शिविर भी विद्यार्थियों व आमजन को जागरूक करने में अहम कड़ी का काम करेगा। डा. कामना कौशिक ने बताया की शुगर जांच शिविर में काफी संख्या में लोगों ने अपनी जांच करवाई। शिविर में काफी संख्या में स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवक उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर शानदार डील, देखें सभी ऑफर्स
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती , 246 पद रिक्त