(Bhiwani News) भिवानी। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने आरोप लगाया कि वर्षाे तक बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वाली कांगे्रस आज बाबा साहेब के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है।
कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट काफी लंबी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हर पीढ़ी ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अपमान और विरोध किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले बाबा साहेब को चुनाव हरवाया और फिर बाबा साहेब को हराने वालों को पदम भूषण से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट काफी लंबी है।
जैसे-जैसे कांग्रेस के गुनाहों का खुलासा होता है, कांग्रेस की तिलमिलाहट बढ़ती जाती है। जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने कहा कि संविधान विरोधी कांग्रेस अनुसुचित जाति विरोधी चेहरा एक बार फिर से सामने आया, जब राहुल गांधी ने लोकतंत्र के मंदिर संसद में एक अनुसुचित जाति की महिला सांसद के साथ बुरा व्यवहार किया, जो कि राहुल गांधी का बेहद निंदनीय है, उन्हे पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। गौड ने कहा कि अहंकार में डूबे राहुल गांधी ने भाजपा सांसद को धक्का दिया, जिससे उनके सर में गंभीर चोट आई।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में भिवानी में कांग्रेस उतरी सडक़ों पर