(Bhiwani News ) लोहारू। वर्तमान समय में पर्यावरण अत्यधिक प्रदूषित हो गया है तथा ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का तापमान भी निरंतर बढ़ रहा है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। यह बात भाकियू के खंड प्रधान रविंद्र कस्वां व भाजपा नेता विजय शेखावत ने गांव सुखदेव सिंह का बास में पौधरोपण करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमें जीवन प्रदायी ऑक्सीजन गैस के साथ-साथ फल, फूल, जड़ी बूटियां प्रदान करते है, ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करें तथा उन्हें संरक्षित करने की भी जिम्मेवारी ले। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को चाहिए कि वे विशेष अवसरों जैसे विवाह, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथी, बच्चे के जन्म के अवसर पर पौधरोपण कर सदा के लिए यादों को सहेज कर रखे ताकि आने वाली पीढिय़ां भी प्रेरित होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आ सके। इस दौरान गांव में सार्वजनिक स्थानों पर दर्जनों पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान त्रिवेणी भी रोपित की गई। इस मौके पर प्रीतम राठौड़ ,राम सिंह शेखावत, जगदीश, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र, विकास, राजेश, भगत जगमाल सिंह, महावीर सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने अभियान में सहयोग दिया।