Bhiwani News : पितृ पक्ष व अपने जन्मदिन पर पर्यावरण प्रेमी केके वर्मा 101 पौधे एवं 5 ट्री गार्ड किए वितरित

0
105
Environment lover KK Verma distributed 101 saplings and 5 tree guards on Pitru Paksha and his birthday
जन्मदिन व पितृपक्ष के अवसर पर पौधे व ट्री गार्ड वितरित करते केके वर्मा।
  • श्राद्ध और जन्मदिन पर पौधारोपण एक बहुत ही सकारात्मक एवं पर्यावरण-अनुकूल पहल : केके वर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। श्राद्ध और जन्मदिन पर पौधारोपण एक बहुत ही सकारात्मक एवं पर्यावरण-अनुकूल पहल है। इन अवसरों पर पौधा लगाना ना केवल एक व्यक्ति या पूर्वजों की स्मृति को सजीव रखता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।

पौधा रोपित करने से जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने का प्रतिकात्मक अर्थ भी जुड़ता है

यह बात भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण सामिति के संयोजक केके वर्मा ने हिंदु तिथि के अनुसार अपने जन्मदिन एवं पितृ पक्ष में 101 पौधे एवं कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत स्वयं द्वारा बनाए गए लकड़ी के 5 ट्री गार्ड नि:शुल्क वितरित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के मौके पर पौधा रोपित करने से जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने का प्रतिकात्मक अर्थ भी जुड़ता है। केके वर्मा ने कहा कि इस तरह के कदम से न केवल व्यक्तिगत संतोष मिलता है, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए एक स्वच्छ और हरित पर्यावरण का निर्माण भी होता है।

वर्मा ने कहा कि भिवानी को प्रदूषण मुक्त एवं शुद्ध पर्यावरण युक्त बनाने में समिति द्वारा पौधारोपण एवं संरक्षण के इस प्रकार के अनूठे प्रयोग रंग ला रहे है तथा कई स्थानों पर इस प्रकार के लकड़ी के सस्ते ट्रीगार्डो से त्रिवेणियां व छोटे पौधों को बचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोहे के ट्रिगार्ड 1500 से 2000 रुपये तक में बनते है, जिनमें से बहुत से कबाड़ में बेच दिए जाते है, लेकिन यह लकड़ी के ट्रीगार्ड 300 से 500 रूपये में आम आदमी बनवा सकता है। उन्होंने कहा कि खुले में ट्री गार्ड के बिना पौधे के जीवित रहने की संभावना बहुत कम होती है।\

ऐसे में पौधों पर ट्री गार्ड या बाड लगाकर सर्वाइवल रेट बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर नरेश पूर्व हेड मास्टर, सुरेंद्र बडेसरा, राधेश्याम, हंस ठेकेदार, सुरेश सैनी, आत्मप्रकाश टूटेजा, ओमप्रकाश तनेजा आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : कामरेड ओमप्रकाश के पक्ष में मतदान की अपील करने भिवानी पहुंचे राज बब्बर

  • TAGS
  • No tags found for this post.