Bhiwani News : युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण व जल संरक्षण आवश्यक : डॉ . संजय गोयल

0
168
Environment and water conservation is essential for the better future of the young generation: Dr. Sanjay Goyal
महाविद्यालय में पौधरोपण करते प्राचार्य संजय गोयल सहित।

(Bhiwani News) भिवानी। हमें पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देना होगा तभी युवा पीढ़ी के बेहतर भविष्य की कामना की जा सकती है। यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाई दो के द्वारा वन महोत्सव अभियान के तहत चलाए गए एक पौधा मां के नाम, अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधरोपण करने के पश्चात स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में बहुत तेजी से बदलाव आ रहे है, यह हम सबके लिए चिंता का विषय है जिसे हमें गंभीरता से लेना होगा। तभी हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित एवं स्वस्थ रखने की कामना कर सकते हैं। इसके लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे। गौरतलब होगा कि शनिवार को वैश्य महाविद्यालय भिवानी की एनएसएस इकाई दो द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल के नेतृत्व एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. आशा नेहरा के मार्गदर्शन में वन महोत्सव अभियान के तहत एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य संजय गोयल ने स्वयंसेवकों को योग्यता प्रमाण पत्र भी  वितरित किए।

यह भी पढ़ें: Jind News : डेढ़ लाख की रिश्वत लेते माइनिग ऑफिसर सहित दो काबू

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सैन्य सम्मान के साथ दी सैनिक को अंतिम विदाई, बलजिंदर सिंह अमर रहे के लगे नारे

 यह भी पढ़ें: Jind News : पुलिस ने लाइन में कैडेट्स से करवाई फायरिंग