Bhiwani News : स्ट्रांग रूम में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश रहेगा वर्जित : उपायुक्त

0
96
Entry of unauthorized people in the strong room will be prohibited: Deputy Commissioner
ईवीएम की कमिश्निंग के कार्य का मूल्यांकन करते उपायुक्त।
  • वीएम की कमिश्निंग के कार्य का डीसी ने स्वयं किया मूल्यांकन

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने शिक्षा बोर्ड भवन परिसर में बनाए गए भिवानी तथा बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त एवं बवानीखेड़ा के रिटर्निंग अधिकारी हर्षित कुमार तथा भिवानी के एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार भी मौजूद थे।

तैनात अधिकारियों से स्ट्रांग रूम में आने वाले लोगों की हाजिरी की जानकारी ली

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से स्ट्रांग रूम में आने वाले लोगों की हाजिरी की जानकारी ली। उन्होंने स्वयं ईवीएम मशीनों की कमिशनिंग के कार्य का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में प्रयोग होने वाले सभी प्रकार के फार्मों व अन्य सामग्री को अच्छी प्रकार से जांच कर थैलों में डालें।

महावीर कौशिक ने कहा कि चुनाव को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपूर्ण करवाना अधिकारियों का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के सभी सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से काम करने चाहिए। सीसीटीवी कैमरे से 24 घंटे निगरानी होगी। राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के एजेंट या अन्य अधिकृत व्यक्ति अगर स्ट्रांग रूम परिसर में आते हैं तो उनकी रजिस्टर में एंट्री अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

ये भी पढ़ें :  Sirsa News : चुनाव के मद्देनजर सर्च अभियान में तेजी लाएं पुलिस अधिकारी: विक्रांत भूषण