(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज कुमार दलाल के दिशा निर्देश पर स्वीप अभियान के तहत मंगलवार को दिशा इंटरनेशनल स्कूल में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वीप टीम के नोडल अधिकारी राजीव वत्स ने छात्र-छात्राओं से लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के अपील की।
प्राचार्या दीपिका शर्मा ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य तय कर कठोर मेहनत करने की भी अपील की
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त आधार प्रदान करने में एक-एक मत की अहमियत है। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक कर जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें। राजीव वत्स ने छात्र छात्राओं को कहा कि अपने घर, गांव और आस-पास के गांवो में लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। इस मौके पर प्राचार्या दीपिका शर्मा ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य तय कर कठोर मेहनत करने की भी अपील की।
उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प व अटल इरादा हो तो सफलता हाथ लगेगी, इसलिए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में मेहनत व ईमानदारी को सदैव अपने साथ रखें। ईमानदारी के कारण जीवन में कुछ बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन ईमानदारी के रास्ते पर चलने से हमें जो शक्ति मिलती है वह हमें बाधाओं से पार पाने में मदद करती है।
उन्होंने कहा कि हम कहीं भी रहे कुछ भी बन जाए देश सेवा हमारा ध्येय होना चाहिए। इस मौके पर स्वीप नोडल ऑफिसर राजीव वत्स खंड कॉर्डिनेटर वीरेंद्र, प्राचार्या दीपिका शर्मा निदेशक जितेन्द्र भारद्वाज, राजकाल, सुनील मैचू, प्रदीप आदि समस्त स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम पर कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित