(Bhiwani News) लोहारू। शुक्रवार को स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वमा विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा नामांकन अभियान चलाया गया जिसके तहत पुराना शहर में अभिभावकों से सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने की अपील की गई।
स्कूल स्टाफ सदस्यों ने नामांकन अभियान के तहत लोहारू के नगरपालिका चेयरमैन प्रदीप तायल से संपर्क करके लीगल लिट्रेसी क्लब संयोजक राजीव वत्स ने राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारू में छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं मिड डे मील योजना छात्रवृत्ति 6 से 8 तक मिलने वाली फ्री में पाठ्य पुस्तकें वर्दी आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
वर्तमान मॉडल संस्कृति विद्यालय में सभी संकायों के समस्त पद भरे हुए
विद्यालय स्टाफ द्वारा आमजन व परिजनों से संपर्क कर उन्हें राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय लोहारू में नामांकन करवाने हेतु प्रेरित किया गया। ब्लॉक कॉर्डिनेटर नीरज शर्मा एवं विद्यालय स्टॉफ द्वारा अवगत करवाया गया कि वर्तमान मॉडल संस्कृति विद्यालय में सभी संकायों के समस्त पद भरे हुए है तथा प्रतिभावान अध्यापक कार्यरत है।
विद्यालय में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय संचालित है, साथ ही स्मार्ट डिजिटल कक्षाओं, हवादार नवीन भवन तथा खेल मैदान की सुविधा उपलब्ध है। नामांकन अभियान हेतु विद्यालय प्राचार्या पूनम श्योराण के मार्गदर्शन में ब्लॉक कॉर्डिनेटर नीरज शर्मा, उमेद सिंह, प्रवक्ता राजीव वत्स, विद्याधर, दिनेश खेतान, सुमित आदि ने हरियाणा सरकार के द्वारा छात्र हित में संचालित योजनाओं के बारे में आमजन व परिजनों को अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लोहारू, बहल, ढिगावा व जुई में करीब 58 हजार क्विंटल सरसों की आवक, लेकिन नहीं हो पा रही खरीद