(Bhiwani News) भिवानी। अध्यापक संघ के नामांकन अभियान पूरे जिले में जोर-जोर से चला। गांव कोंट, उमरावत कायला, बडाला व सांगा आदि गांव व स्कूलों में रेलियों व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए जागरूक किया गया। इसी तरह बवानीखेड़ा के बलियाली गांव में संघ के खंड प्रधान राजवीर वर्मा के नेतृत्व में रैली के माध्यम से प्रचार अभियान चलाया, बहल, लोहारू व सिवानी के गांव में भी अध्यापक संघ की टीम ने नामांकन अभियान को रैलियां निकाल कर व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लोगों को अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने के लिए प्रेरित किया। लोगों ने अध्यापक संघ की बातों को ध्यान से सुना और अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में करवाने का आश्वासन दिया।

अध्यापक संघ की टीम में जिला वरिष्ठ उप प्रधान अंजू देवी, खंड प्रधान संजय और जिला सचिव सुमेर सिंह आर्य ने नुक्कड़ सभाओं के द्वारा लोगों का ध्यान सरकारी स्कूलों की तरफ दिलाया और उन्होंने कहा कि यह अपने स्कूल सरकारी स्कूल है और उनकी देखभाल करना आप सब लोगों का काम है यह अपना स्कूल है आप अपने स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला करवाएं और अपने गांव व समाज का सुधार करना आप लोगों की जिम्मेवारी है।

इसी प्रकार से बहल खंड में संजय व जिला उप प्रधान अनिल कुमार व खंड प्रधान हरि कृष्ण पोटलिया की टीम ने गांव का दौरा कर नामांकन अभियान चलाया। इसी तरह खंड सिवानी में भी खंड प्रधान राजेश कुमार महरिया की अध्यक्षता में नामांकन अभियान की टीम पूरे उत्साह के साथ चली और लोगों को जागरूक किया गया टीम लगातार 15 अप्रैल तक इसी अभियान में चलेगी और इस साल स्कूल में सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन में वर्दी करेगी।

Bhiwani News : झराई मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन