Bhiwani News : अंग्रेजी स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विद्यार्थियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

0
85
English story telling competition organized, students showed their talent
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी खिलाडिय़ों को सम्मानित करते स्कूल स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में लर्न इंग्लिश थ्रो एंजॉयमेंट गु्रप द्वारा माध्यमिक विभाग में अंग्रेजी स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य व विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग द्वारा भारतीय परंपरा का निर्वहन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तक के 14 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से अश्मि ने प्रथम, कक्षा छठी से दीप्ति ने द्वितीय, कक्षा सातवीं से यशी ने तृतीय एवं कक्षा आठवीं से नविष्ठा व कक्षा छठी से तेजस ने संयुक्त रूप से प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया।

प्राचार्य विमलेश आर्य ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने कहानी के अनुरूप ही वेशभूषा धारण की है एवं कहानी के अनुरूप ही वैसे प्रॉप्स का प्रयोग करके कहानियों को बड़े ही आत्मविश्वास के साथ सुनाया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में होते रहने चाहिए। इससे छात्रों के अंदर आत्मविश्वास एवं मानसिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास होता है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित