- पैसों के लेनदेन को लेकर की आत्महत्या, मेडिकल बोर्ड से हुआ पोस्टमार्टम, मामला दर्ज
(Bhiwani News) लोहारू। रविवार देर सांय लोहारू निवासी एक व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर लोहारू के उप नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा परिजनों के बयान दर्ज किए।
बताया जा रहा है कि मृतक करीबन 45 वर्षीय संजय ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर उसमें पांच लोगों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पुत्र सुमित ने बताया कि वे दो भाई है तथा रविवार को उसका चाचा कपूर सिंह उनके घर खाना खाने आया था।
इस दौरान उसके चाचा ने उसे घर बुलाया तथा का कि घर आकर देख क्या हो रखा है। इस पर जब वह घर आया तो उसका पिता संजय फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। इस दौरान शोर सुनकर उसका चाचा बुधराम भी वहां आ गया तथा उन्होंने उसके पिता को ऊपर उठाया तथा रस्सी को काटकर शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद उन्होंने उसकी भाभी का फोन देखा तो उसमें उसके पिता संजय ने एक वीडियो भेज रखी थी।
लोगों से तंग होकर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड
जिसमें उसके पिता ने पांच लोगों से पैसों के लेनदेन को लेकर दबाव में आकर सुसाइड करने की बात कही है। आरोप है कि पांच लोग उसके पिता को पैसों के लेनदेन में तंग करते थे जिस कारण उसके पिता संजय ने उक्त लोगों से तंग होकर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
जांच अधिकारी विरेंद्र ढुल ने बताया कि वार्ड 4 में एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर मौके का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के पुत्र सुमित की शिकायत के आधार पर 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है तथा जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मृतक का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए समय रहते करें पंजीकरण: उपनिरीक्षक राधा