- तकनीकी खराबियों के चलते सप्लाई न होने से करना पड़ता है ग्रामीणों के गुस्से का सामना : तंवर
(Bhiwani News) भिवानी। अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन रजि. नंबर-41 की कैरू शाखा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के कर्मचारी मंगलवार को उपमंडल अभियंता के कार्यालय पर पहुंचे तथा उपमंडल अभियंता नवीन वर्मा को अपनी ज्ञापन सौंपकर सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई।
उपरोक्त मांगों को लेकर वे पिछले लंबे समय से परेशानियां झेल रहे
इस मौके पर कैरू मंडल के प्रधान राजपाल तंवर ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक जलघर पर टॉयलेट-बाथरूम बनवाए जाने, जलघरों में खराबिया है उनको ठीक करवाए जाने, कौशल के कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड पूर्ण रूप से लागू करवाए जाने आदि मांगों को लेकर उपमंडल अभियंता को मांगपत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर वे पिछले लंबे समय से परेशानियां झेल रहे है तथा कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके है, लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
उन्होंने बताया कि जलघरों में तकनीकी खराबियां होने के कारण पेयजल सप्लाई सुचारू नहीं हो पाती, जिसके चलते कर्मचारियों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वे मांग करते है कि उनकी उपरोक्त मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
कर्मचारियों की समस्या सुनने के बाद उपमंडल अभियंता नवीन वर्मा ने आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। इस अवसर पर सचिव कुलदीप तंवर, कोषाध्यक्ष विकास स्वामी ढ़ाबढ़ाणी, सुमित शर्मा, सुरेंद्र, सन्नी, मनीष, राजबीर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन की बैठक आयोजित