- कुलसचिव डॉ भावना वशिष्ठ ने कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी के कुशल नेतृत्व में शाखा प्रभारियों से की समीक्षा बैठक
(Bhiwani News) भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के कर्मचारी विद्यार्थी एवं संस्था हित में ईमानदारी निष्ठा एवं पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करें और संस्था के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें, यह विचार चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलसचिव डॉ भावना वशिष्ठ ने सभी शाखा प्रभारीयों की बैठक को संबोधित करते हुए कहे।
समस्याओं को सुना और सभी ब्रांचो के कार्यों की समीक्षा की
नव नियुक्त कुलसचिव डॉ भावना वशिष्ठ ने पदभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय की सभी ब्रांचों के सभी इंचार्ज के साथ परिचय कर बैठक में उनसे विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे तथा उनकी समस्याओं को सुना और सभी ब्रांचो के कार्यों की समीक्षा की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी की विकास परक दूरदर्शी सोच के चलते यह विश्वविद्यालय खेल शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि वे विद्यार्थियों की समस्याओं का हल प्राथमिकता से करें।
इस बैठक में डॉ राहुल त्रिपाठी, वित्त अधिकारी, इशांक बुद्धिराजा सहायक कुलसचिव बलजीत, वरिष्ठ लेखा अधिकारी रविंद्र, लीगल एडवाइजर सुरेंद्र शर्मा, एडवाइजरी कॉलेज राजकुमार, एडवाइजर इंजीनियरिंंग कृष्ण कुमार, पीएस रवि मदान, अधीक्षक परमजीत, उपअधीक्षक ईश कुमार, पीआरओ प्रभारी ऋषि शर्मा,कप्तान सत्यवान, प्रिया स्टेनो आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन