(Bhiwani News) लोहारू। आगामी 1 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में चुनावी ड्यूटियां देने वाले सभी कर्मचारियों को पूर्ण सुविधाएं मिलनी चाहिए। यह मांग हसला लोहारू खंड की तरफ से स्थानीय एसडीएम मनोज कुमार दलाल को सौंपे पर एक मांग पत्र में की गई है। हसला खंड प्रधान जयवीर मान के नेतृत्व में दिए गए इस मांग पत्र में जिला भिवानी हसला संयोजक श्याम सुंदर सांगवान और राज्य हसला उप प्रधान महेंद्र मान सहित समस्त खंड हसला की तरफ से कहा गया है कि चुनाव से 1 दिन पहले ड्यूटी पर बुलाए गए सभी कर्मचारियों के लिए आवश्यक जल पान व दोपहर भोजन की व्यवस्था होनी चाहिए।
हसला लोहारू के प्रेस प्रवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि हर बार किसी भी चुनाव के लिए कर्मचारियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिए खंड लोहारू हसला की तरफ से यह मांग की गई है कि रिटर्निंग ऑफिसर लोहारू विधानसभा की तरफ से सभी बूथों के लिए थैले पहले ही कंप्लीट होने चाहिए तथा बूथ वाइज पार्टी का मिलान संबंधित कर्मचारी स्वयं करें और अगर टीम पूरी नहीं होती है तो ही प्रशासन उसकी पूर्ति करके व्यवस्था करने का काम करें। बिना मतलब के पूरे दिन गर्मी में टेंट के नीचे बनाये रखने का कोई फायदा नहीं होता है। सभी ड्यूटी कर्मचारियों के फोन नंबर की लिस्ट बोर्ड पर चस्पा होनी चाहिए ताकि सभी एक दूसरे से संपर्क साध कर समय पर अपनी पार्टी का मिलान कर सकें और हो सके तो सभी को 5 दिन पहले ही ग्रुप बनाकर उसमें सभी के फोन नंबर शेयर किए जाने चाहिएं। मांग पत्र में यह मांग भी की गई है कि चुनाव संपन्न कराने के बाद शाम को स्ट्रांग रूम के पास भी जलपान की व्यवस्था होनी चाहिए क्योंकि लगभग 100 किलोमीटर दूर आधी रात के बाद तक अपने घरों पर पहुंचने वाले कर्मचारियों को कुछ भूख से बचाया जा सके। सभी कर्मचारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी का मेहनताना ऑन द स्पॉट बूथों पर ही मिलने का प्रबंध भी प्रशासन अपनी ओर से सुनिश्चित करें। इस अवसर पर प्रद्युमन सिंह, नरेंद्र गहलावत और सूबे सिंह श्यौराण आदि भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : पर्यावरण प्रदूषण से निजात पाने के लिए त्योहारों को जोड़ना होगा पौधरोपण मुहिम से: त्रिवेणी बाबा
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…
कहा- हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार, प्रदेश को बेरोजगारी में बनाया नंबर वन…