(Bhiwani News) लोहारू। शुक्रवार को लोहारू सब यूनिट के बिजली कर्मियों ने विभाग में कार्यरत कच्चे बिजली कर्मचारियों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर रोष प्रदर्शन किया तथा बिजली विभाग के एसडीओ अनिल गुप्ता को मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कच्चे कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश के चारों बिजली निगमों में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों की अनेक मांगें पिछले कई वर्षो से लंबित है जिनके समाधान की मांग को लेकर वे अनेक बार सरकार व विभाग को अवगत करवा चुके है परंतु उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
कर्मचारियों को अपने आश्रितों का इलाज करवाने का लाभ नहीं मिल पा रहा
उन्होंने बताया कि चिरायु कार्ड बनाने के नाम पर जनवरी 2024 में कच्चे कर्मचारियों के वेतन से 1500 रूपए काट लिए गए हैं, जिनका ना कहीं हिसाब का पता है और न ही अभी तक कार्ड बनाए गए हैं। इसके कारण कर्मचारियों को अपने आश्रितों का इलाज करवाने का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उनकी मांग है कि कर्मचारियों के चिरायु कार्ड तुरंत बनाए जाएं और कार्ड बनने तक सभी निगम इलाज का खर्च स्वयं वहन करें। बढ़ते खर्च व महंगाई को देखते हुए गत चार वर्ष से उनकी रुकी हुई वेतन वृद्धि कम से कम 20 प्रतिशत प्रतिवर्ष के हिसाब से की जाए। कर्मियों के पीएफ खातों की अनियमितताओं को दूर कर उनका रखरखाव सही तरीके से किया जाए। कच्चे कर्मचारियों के उनके गृह जिले में तबादले किए जाए क्योंकि कम वेतन व कच्ची नौकरी के चलते दूर दराज के जिलों में नौकरी करना मुश्किल है।
उन्होंने बताया कि इन मांगों को लेकर अधिकारियों से वार्ता भी हो चुकी है तथा सरकार को भी दो बार अवगत करवाया जा चुका है तथा इस दौरान उनकी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया था। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे मजबूरन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर प्रधान किरोड़ीमल, विकास शर्मा, राजेश, विकास जांगडा, कुलदीप, संदीप, सज्जन, रोहताश, रणबीर सहित अनेक बिजली कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन
यह भी पढ़ें: Jind News : ई-कॉन्टेंट डिवलप्मेंट ट्रेनिंग का हुआ समापन
यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज अध्यक्ष ने महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र