Bhiwani News : बिजली कर्मचारियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 कर्मचारियों ने किया रक्तदान

0
76
Bhiwani News : बिजली कर्मचारियों ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 कर्मचारियों ने किया रक्तदान
रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते कर्मचारी नेता।
  • रक्तदान महादान की अवधारणा को अपनाकर ही लाया जा सकता है सकारात्मक बदलाव : धर्मबीर भाटी

(Bhiwani News) भिवानी। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन द्वारा शुक्रवार को स्थानीय बीटीएम चौक स्थित बिजली विभाग के सर्कल कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 30 कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

रक्तदान एक महान कार्य है, जिसे हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से करना चाहिए

शिविर में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य ऑडिटर धर्मबीर सिंह भाटी, राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान, सचिव लोकेश, राज्य कमेटी सदस्य चांदराम, विजय जांगड़ा व सर्कल सचिव अशोक गोयत ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिसे हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि रक्तदान ना केवल दूसरों की जिंदगी बचाने में मदद करता है, बल्कि एक बेहतर और सहयोगी समाज का निर्माण भी करता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान की अवधारणा को अपनाकर समाज में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते है।

इस अवसर पर नागरिक अस्पताल की ब्लड बैंक इंचार्ज मोनिका सांगवान ने बताया कि शिविर में अनेक कर्मचारियों ने भाग लिया, लेकिन जरूरत के अनुसार 30 यूनिट ही रक्त लिया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान की सेवा सबसे बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके ही किसी भी जरूरतमंद मरीज का जीवन बचाया जा सकता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  Bhiwani News : किसानों की मांग मानने की बजाए उन्हे प्रताडि़त करने की राह अपनाए हुए है सरकार : जोगेंद्र तालु