Bhiwani News : हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन का चुनाव संपन्न

0
78
Election of Haryana State Handball Association concluded
हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन करते।
  • हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के प्रधान बने दिग्विजय चौटाला तो संदीप कोंटिया बने महासचिव

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय जाट धर्मशाला में रविवार को हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हुआ। यह जानकारी देते हुए चुनाव प्रक्रिया में बतौर रिटर्निंग अधिकारी पहुंचे एमडी यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त सुप्रीडेंट राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की तरफ से ऑब्जर्वर अरविंद पहुंचे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निविर्रोध एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान दिग्विजय चौटाला को प्रधान, मनजीत ढांडा, धूरेंद्र हुड्डा व राम शर्मा को उपप्रधान, संदीप कोंटिया को महासचिव, परमवीर सिवाच व हरीश कुमार को सह सचिव, सुरेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई।

इसके अलावा सुशीला सिवाच, राजेश, उर्मिला कुमारी, कर्मवीर सिंह को सदस्य नियुक्त किया गया। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा एवं लग्न से निर्वहन करेंगे तथा खिलाडिय़ों को हर सुविधा मुहैया करवाने के अलावा अधिक से अधिक युवाओं को खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि वे खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाए व ट्रेनिंग मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे राज्य में हैंडबॉल के भविष्य को संवारने की दिशा में पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे, ताकि सही नेतृत्व से राज्यो में इस खेल को और ऊंचाईयों तक पहुंचाया जा सकें। इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हरियाणा स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन सरकार के सहयोग से खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने की दिशा में सराहनीय कार्य करेंगी।

Bhiwani News : भारत विकास परिषद की शहीद मदनलाल ढींगड़ा शाखा का चुनाव संपन्न