Bhiwani News : हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन का चुनाव संपन्न

0
137
Election of Haryana Government PWD Mechanical Workers Union concluded
पद एवं गोपनीयता की शपथ लेते नवनियुक्त पदाधिकारी।
  • रामशरण को भिवानी सिविल के चेयरमैन तथा नरेंद्र दलाल को मिली प्रधान की जिम्मेवारी

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. नंबर-41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा शाखा आईबी भिवानी सिविल का चुनाव स्थानीय महम रोड़ बड़ चौक स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुआ। यह चुनाव जिला प्रधान सूरजभान जटासरा, जिला सचिव सुशील आलमपुर, जिला कोषाध्यक्ष मनदीप राशिवास, जिला सह सचिव बलराज ओला व राज्य ऑडिटर संदीप सोरखी की देखरेख में हुआ।

इस दौरान रामशरण को चेयरमैन, नरेंद्र दलाल को प्रधान, अमित परमार को सचिव, प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष, बलजीत को वरिष्ठ उपप्रधान मनोज सह सचिव व राकेश को ऑडिटर की जिम्मेवारी सौंपी गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला प्रधान सूरजभान जटासरा व जिला सचिव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा एवं मेहनत से निर्वहन करेंगे तथा कर्मचारियों के हित एवं संघर्ष की लड़ाई में हर मोर्चे पर साथ रहेंगे।

इस अवसर पर जिला प्रधान सूरजभान जटासरा ने कहा कि हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, निजीकरण पर रोक, खाली पड़े पदों पर स्थायी भर्ती, पुरानी पेंशन बहाली, मेडिकल कैशलेस की सुविधा, एक्सग्रेसिया में लगाई गई शर्त हटाने सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय की कबड्डी टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिला