Bhiwani News : चुनाव पर्यवेक्षक ने लिया भिवानी विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्रों की जांच कार्य का जायजा

0
194
Election observer took stock of the work of scrutiny of nomination papers of Bhiwani assembly constituency.
नामांकन पत्रों का जांच के कार्य का जायजा लेते चुनाव पर्यवेक्षक।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला में विधानसभा आम चुनाव-2024 को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर विधानसभा क्षेत्र 57-भिवानी और विधानसभा क्षेत्र 58- तोशाम के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक सुजल जयंतीभाई मयात्रा आईएएस ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित तहसीलदार कार्यालय में नामांकन पत्रों की छंटनी कार्य का जायजा लिया। उन्होंने नामांकन पत्रों की जांच और उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के लिए नामांकन के दौरान कुछ जरूरी दस्तावेज साथ लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें भारत का नागरिक होना, मतदाता सूची में नाम होना, पागल या दिवालिया न हो, प्रत्याशी की आयु कम से कम 25 साल हो, जाति प्रमाण पत्र और चुनावी खर्च का ब्यौरा रखने के लिए अलग से बैंक खाता खुलवाना आदि अनेक औपचारिकताओं से संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जांच कार्य के दौरान नामांकन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की गहनता से छानबीन की जाए। नामांकन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेज साथ लगे होने चाहिए। रिटर्निंग अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि 16 सितंबर को तीन बजे तक नामांकन वापिस लिए जाएंगे और उसके बाद उसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे।