Bhiwani News :निर्वाचन आयोग की हिदायतों की पूर्ण जानकारी लेकर कार्य करें चुनाव ड्यूटी अधिकारी

0
203
Election duty officers should work with full knowledge of the instructions of the Election Commission
चुनाव ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर में जानकारी देते निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल।
(Bhiwani News) लोहारू। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी भारतीय निर्वाचन आयोग के हिदायतों की पूर्ण जानकारी लेकर कार्य करें और चुनाव संबंधी कार्य में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। अधिकारी निष्ठा और ईमानदारी से सकारात्मक रूख अपना कर कार्य करें ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाए जा सके। निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में टेबल पर चुनाव संबंधी सामान वितरण व चुनाव के बाद चुनाव सामग्री लेने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवम् निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी अधिकारी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें और चुनाव आयोग की निर्देशों की पूर्ण जानकारी लें। कोई भी कार्य ऐसा नहीं होना चाहिए कि चुनाव आयोग की पालना न करता हो। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को चुनाव अधिकारी की डायरी, फॉर्म पीएस 05, 17सी, 17ए, स्कूटनी पेपर एवं ईवीएम रिकॉर्ड सहित सभी फार्मो की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रूप से पालन होना चाहिए। शिविर में मास्टर ट्रेनर ललित कुमार ने चुनाव संबंधी विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सावधानी पूर्वक हमें चुनाव संपन्न करवाने हैं और सभी फॉर्म पूर्ण रूप से समझ कर पूर्ण जानकारी हासिल करके कार्य करना है। इस अवसर पर प्राचार्य राजवीर सांगवान, श्याम सुंदर सांगवान,राजीव वत्स ,इलेक्शन कानूनगो अनिल मेचु, प्राचार्य दलबीर सिंह, हीरालाल सांगवान, सरिता पुनिया, रविकांत, एसईपीओ सुरेन्द्र श्योराण, प्रद्युमन, कंवरभान दहिया सहित चुनाव से जुड़े का अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।