Bhiwani News : चाय की दुकान से लेकर चौपालों तक चुनावी चर्चाएं शुरू

0
75
Ambala News : अंबाला जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हुआ पूरा
Ambala News : अंबाला जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन हुआ पूरा
  • लोहारू के चुनावी रण में कांग्रेस टिकट के लिए मारामारी, भाजपा से वित्त मंत्री जेपी दलाल का उतरना तय
  • कांग्रेस टिकट के लिए अपने आकाओं से गोटियां फिट करने के लिए सक्रिय हुए दावेदार

(Bhiwani News) लोहारू। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लोहारू विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव लड़ने के इच्छुक संभावित दावेदारों ने अपनी सक्रियता गांवों में लोगों के बीच बढ़ा दी है तथा कस्बों में भी संभावित उम्मीदवारों के परिजनों का डोर टू डोर अभियान शुरू हो गया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव 1 अक्टूबर को होने जा रहे है तथा सभी दल अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव खेलना चाहते है। इसके लिए विभिन्न दलों द्वारा आंतरिक व बाह्य सर्वे रिपोर्ट को आधार मानकर टिकट को लेकर अनेक प्रत्याशियों में कशमकश चल रहा है। लोहारू हलके की बात की जाए तो यहां से भाजपा टिकट पर वर्तमान विधायक एवं वित्त मंत्री जेपी दलाल का पुन: चुनाव मैदान में उतरना तय है। सबसे अधिक मारामारी कांग्रेस टिकट को लेकर है यहां से 14 दावेदार कांग्रेस टिकट के लिए अपनी गोटियां फिट करने में जुटे है। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद गत 10 वर्ष से सत्ता से दूर रहने वाली कांग्रेस पार्टी को संजीवनी भी मिल चुकी है, ऐसे में उत्साहित कांग्रेस पार्टी के नेता भी अपने अपने स्तर पर जनसंपर्क अभियान में जुट गए है तथा क्षेत्र में लोगों के बीच पहुंचकर अपनी टिकट की दावेदारी पक्की करने में लग गए है। वे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है बल्कि अपने जनसंपर्क अभियान का सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार प्रसार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। लोहारू से कांग्रेस टिकट पर अपनी बेदाग व साफ छवि, स्पष्टवादिता व अपने कार्यकाल के दौरान करवाए गए विकास कार्यो व लोहारू हलके में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल के अच्छे खासे प्रभाव के चलते पूर्व विधायक चौ. सोमवीर सिंह का दावा जहां सबसे पुख्ता व मजबूत माना जा रहा है वहीं वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पहली पसंद होने के कारण अपनी टिकट फाइनल मानकर पिछले दो माह से पूरी सक्रियता से हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए है।

इसी प्रकार पूर्व चेयरमैन राजबीर फरटिया भी कांग्रेस टिकट के लिए आश्वस्त है तथा वे अपनी समाजसेवी छवि व हलके में सक्रियता के साथ-साथ युवा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सहारे टिकट हासिल करने की जुगत में लगे है। इसके अलावा नरेंद्र राज गागड़वास, शीशराम मेचू सहित अन्य कार्यकर्ता भी टिकट की आस में लोहारू हलके में सक्रियता से अपने जनसंपर्क अभियान में जुटे है साथ ही अपने आकाओं के पास टिकट के लिए हाजिरी लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। ऐसे में कांग्रेस टिकट की घोषणा के बाद कांग्रेस में भगदड़ भी देखने को मिल सकती है क्योंकि यह देखने लायक होगा कि एक को टिकट मिलने की स्थिति में उन कार्यकर्ताओं का क्या रुख रहेगा जो टिकट हासिल करने से वंचित रहेंगे। लोहारू हलके में इनेलो व जजपा का भी अच्छा वोट बैंक रहा है परंतु प्रदेश में बदले राजनीतिक समीकरणों में इनेलो व जजपा के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडरा रहे है तथा यह वोट बैंक किस पार्टी व उम्मीदवार के पक्ष में जाएगा यह भी देखने वाली बात होगी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में लगभग बराबर की टक्कर रहने के चलते यहां कांग्रेस को बढ़त हासिल हुई थी। ऐसे में स्थिति को भांपकर जहां कांग्रेस के नेता अधिक ऊर्जा के साथ सक्रियता दिखा रहे है वहीं भाजपा से वर्तमान विधायक व वित्त मंत्री जेपी दलाल भी अपने कार्यकाल के दौरान लोहारू हलके में करवाए गए विकास कार्यो की बदौलत चुनावी रण में उतर चुके है। बहरहाल विधानसभा चुनाव में नेताओं की दावेदारी व प्रदेश में भावी सरकार को लेकर चाय की दुकानों व ग्रामीण चौपालों पर भी चुनावी चर्चाएं होने लगी है।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चुनावों में भाजपा को सबक सिखाएगी प्रदेश की जनता, कांग्रेस की सरकार बनना तय: सोमवीर सिंह