- देवराज को चेयरमैन तो नरेंद्र शर्मा को मिली प्रधान की जिम्मेवारी
(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्ज यूनियन रजि. नंबर-41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की शहरी शाखा ब्रांच का त्रिवार्षिक चुनावी सम्मेलन शुक्रवार को स्थानीय बड़ चौक स्थित यूनियन कार्यालय में संपन्न हुआ। इस दौरान सर्वसम्मति से चुनाव पर्यवेक्षक राज्य ऑडिटर संदीप सोरखी, जिला प्रधान सूरजभान जटासरा, जिला सचिव सुशील आलमपुर, राजकुमार राघव की देखरेख में संपन्न हुआ।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रधान सूरजभान जटासरा ने बताया कि इस दौरान देवराज को चेयरमैन, नरेंद्र शर्मा को प्रधान, आशुतोष को सचिव, रामनिवास को कोषाध्यक्ष, अनिल चांग को उपप्रधान, बलवंत लोहिया को सह सचिव, राजेश मिताथल व चांदराम को उपप्रधान, सुरेंद्र धनाना को संगठन सचिव, राजकुमार को प्रचार सचिव, पवन खटाना को ऑडिटर की जिम्मेवारी सौंपी गई। इसके अलावा होशियार सिंह, अंगदपाल, नरेंद्र सुई, मोहन, विनोद मिताथल, शमशेर तालु को कार्यकारिणी में स्थान मिला।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को राज्य ऑडिटर संदीप सोरखी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला प्रधान सूरजभान जटासरा एवं जिला सचिव सुशील आलमपुर ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का, पुरानी पेंशन की बहाली, बकाया डीए, एरियर, कौशल रोजगार निगम भंग सहित अन्य मांगों को लेकर युनियन लंबे समय से संघर्षरत्त है, लेकिन सरकार लगातार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर उनके हितों से खिलवाड़ कर रही है। जो कि अब बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सरकार ने कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं की तो मजबूरन कर्मचारियों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : एसडीएम व बीडीपीओ गांवों की गलियों को पुन: बनाने की करेंगे वेरिफिकेशन