Bhiwani News : स्कूली विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए उठाएं जा रहे प्रभावी कदम: डॉ गौरव

0
136
Effective steps are being taken for the physical and mental health of school students: Dr Gaurav
लोहारू में प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते डॉ. गौरव चतुर्वेदी।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण जागरूकता विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोहारू उपमंडल नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. गौरव चतुर्वेदी ने शिरकत की जबकि अध्यक्षता बीईओ विजय प्रभा ने की। एसएमओ डा. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूलों में स्वास्थ्य और कल्याण संबंधित जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए उचित कदम उठाना है।

स्कूल में एक पुरुष और एक महिला अधिकारी को स्कूल हेल्थ एंबेसडर के रूप में नामित किया जाएगा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच के साथ प्रत्येक छात्र को साप्ताहिक रूप से आयरन और फोलिक एसिड की गोली दी जाएगी ताकि उनमें खून की कमी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सके। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर बीआरपी सुमित कुमार ने बताया कि प्रत्येक स्कूल में एक पुरुष और एक महिला अधिकारी को स्कूल हेल्थ एंबेसडर के रूप में नामित किया जाएगा। किशोर परामर्शदाता हरिओम शर्मा ने बताया कि प्रत्येक बच्चे का स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाएगा ताकि उनकी स्वास्थ्य जानकारी को नियमित रूप से अद्यतन किया जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा ने बताया कि बच्चों को हर 6 महीने के अंतराल पर कृमिनाशक दवा दी जाएगी तथा प्रत्येक कक्षा से 2 छात्र-छात्राओं को कक्षा प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा, ताकि वे अन्य छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित मुद्दों की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दे सकें। प्रत्येक माह छात्रों के साथ एक सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें उनके स्वास्थ्य और समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और उनका समाधान किया जाएगा।

स्कूलों में स्थापित शिकायत और सुझाव बॉक्स को नियमित रूप से चेक किया जाएगा, ताकि छात्रों की समस्याओं का समय पर निवारण हो सके। प्रशिक्षण के माध्यम से सभी स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर कमल शर्मा, दीपक शर्मा, गोविंद कुमार, कुलदीप, मंजिता, मोनिका, मनोज सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Sanjauli Mosque Case : प्रदर्शनकारियों पर कसा पुलिस ने शिकंजा