(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी जिले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से माइनिंग ठेकेदारों पर छापेमारी कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले माइनिंग ठेकेदार वेदपाल तंवर व उसके साथियों पर छापेमारी करते हुए कार्रवाई की थी। इसी कड़ी में आज सुबह छह बजे से ईडी की टीमों ने भिवानी व तोशाम में माइनिंग ठेकेदारों के संस्थानों पर छापेमारी की।

माइनिंग व्यवसाय से जुड़े कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा व विनोद हसानिया के निवास पर   पहुंची ईडी टीम, जांच में जुटी

इस छापेमारी में माइनिंग ठेकेदार व कांग्रेस नेता मास्टर सतबीर रतेरा के भिवानी में सेक्टर 13 स्थित निवास पर ईडी की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। इस टीम में पांच ईडी से जुड़े हुए अधिकारी व 3 सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। जिनमें दो महिला सीआरपीएफ कर्मचारी थी। गौरतलब है कि मास्टर सतबीर रतेरा तोशाम के खानक व डाडम क्षेत्र में अपनी धर्मपत्नी के नाम से माईनिंग ठेकेदारी का कार्य करते हैं। पिछले काफी समय से बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट भी मांग रहे हैं। मास्टर सतबीर रतेरा की तरफ से इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया जा रहा है।

 

वहीं माइनिंग क्षेत्र से जुड़े विनोद हसानिया के तोशाम के गुलशन नगर निवास पर ईडी की एक टीम ने छापेमारी की। उनका माइनिंग क्षेत्र में पेट्रोल पंप है तथा क्रेशर के कार्य में हिस्सेदारी बताई जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार माइनिंग क्षेत्र में चलने वाले डंपर व गाड़ियों में तेल भरने का कार्य उनके पेट्रोल पंप के माध्यम से होता है।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भिवानी के बस यार्ड में सफाई के दौरान कर्मचारी को हथियारों से भरा बैग मिला