Bhiwani News : मतदान प्रक्रिया के दौरान पोलिंग पार्टियों का व्यवहार रहे निष्पक्ष, सतर्कता व सावधानी से सम्पन्न हो चुनाव प्रक्रिया: जिला निर्वाचन अधिकारी

0
8
During the voting process, the behavior of polling parties should be fair, the election process should be completed with vigilance and caution: District Election Officer
पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पूर्व विशेष रिहर्सल में पोलिंग पार्टियों को जानकारी देते उपायुक्त।
  • विधानसभा चुनाव हेतु मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

(Bhiwani News) लोहारू। विधानसभा आम चुनाव-2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए लोहारू विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों व अन्य टीमों के लिए रानी झांसी लक्ष्मी बाई राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में विशेष रिहर्सल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पोलिंग पार्टियों को चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी महाबीर कौशिक तथा एसपी नरेंद्र बिजारणिया, रिटर्निंग अधिकारी एमएसडी मनोज दलाल तथा डीएसपी अशोक कुमार ने विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

पोलिंग पार्टियों का व्यवहार एवं भूमिका निष्पक्ष होना सबसे जरूरी

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी महाबीर कौशिक ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में पोलिंग पार्टियों का व्यवहार एवं भूमिका निष्पक्ष होना सबसे जरूरी है। पोलिंग पार्टियों को सतर्कता व सावधानी से कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव में लगे हर कर्मचारी व अधिकारी के लिए सभी प्रत्याशी समान है, ऐसे में स्वतंत्र लोकतंत्र व दबाव रहित चुनाव के लिए निष्पक्षता की यह भावना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रात: पोलिंग एजेंट्स की मौजूदगी में सबसे पहले मॉक पोल कराना सुनिश्चित करें तथा पोलिंग एजेंट्स को इसका परिणाम दिखाकर मोक पोल की सभी पर्चियों को लिफाफे में सील बंद करके रख लें।

उन्होंने हिदायत दी कि मोक पोल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को क्लीयर करना न भूलें। इसी प्रकार मतदान संपन्न होने के बाद मशीन को क्लोज करना भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि चेक लिस्ट के अनुसार चुनाव सामग्री का मिलान करें कोई भी एक भी आइटम कम नहीं होना चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा सभी पोलिंग पार्टियों के लिए मतदान केंद्र पर ही जलपान, ठहरने, बिजली, पानी, मेज, कुर्सी आदि की व्यवस्था की गई है।

इसलिए चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी मतदान केंद्र पर अधिकारियों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की जरा सी चूक पूरी व्यवस्था की विफलता मानी जाएगी, इसलिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें और पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या आती है तो उसे अपने स्तर पर हल करें, यदि समाधान नहीं होता तो उच्च अधिकारियों को संपर्क करें। इस दौरान मास्टर ट्रेनर ललित कुमार ने सभी पोलिंग पार्टियों को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : सुरक्षा के व्यापक प्रबंध, खंड में 54 बूथो पर होगा 25 पंचायतों का चुनाव