Bhiwani News : समाधान शिविर के दौरान लोहारू में 4 तथा बहल में 2 समस्याओं का हुआ समाधान

0
80
During the Samadhan camp, 4 problems were solved in Loharu and 2 in Bahal
समाधान शिविर में समस्याओं का समाधान करते अधिकारी।
  • खंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर: एसडीएम

(Bhiwani News) लोहारू। एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए खंड स्तर पर नगर पालिका कार्यालय तथा संबंधित बीडीपीओ कार्यालय में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। लोहारू में नगर पालिका कार्यालय में नगर पालिका सचिव तेजपाल तंवर तथा बीडीपीओ कार्यालय में बीडीपीओ धर्मपाल, बहल खंड में बीडीपीओ कार्यालय में बीडीपीओ सुमित कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाधान शिविर लगाए गए। इन समाधान शिविर में नगर पालिका कार्यालय वालों में चार तथा बीडीपीओ कार्यालय बहल में दो समस्याओं का समाधान किया गया।

एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि नगर पालिका कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में दो समस्याएं स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने और एक-एक समस्या सार्वजनिक शौचालय की सफाई तथा कूड़े की उठान से संबंधित समस्याओं का समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा। बहल के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में गांव सूरपुरा खुर्द के कर्मवीर व रामकुमार द्वारा स्वामित्व योजना के तहत अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री लेने से संबंधित शिकायतों का समाधान किया गया।

उन्होंने बताया कि आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए प्रत्येक कार्य दिवस को प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं को संबंधित अधिकारी प्राथमिकता से उनका समाधान करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि सरकार द्वारा लगाए गए जा रहे समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करवाएं। इस दौरान संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : तीन वाहनों की भिंड़त में बाइक सवार महिला की मौत, पुत्र बाल बाल बचा