Bhiwani News : भाजपा शासनकाल में देश व प्रदेश का बिना भेदभाव के हो रहा है चहुमुंखी विकास : मोहित चौधरी

0
87
Bhiwani News : भाजपा शासनकाल में देश व प्रदेश का बिना भेदभाव के हो रहा है चहुमुंखी विकास : मोहित चौधरी
ग्रामीणों को संबोधित करते सांसद के पुत्र व युवा नेता मोहित चौधरी।

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के सुपुत्र मोहित चौधरी ने रविवार को गांव ढ़ाणा लाडनपुर, ढ़ाणा नरसान धिराना कला/खुर्द, नवा, राजगढ़, ढ़ाणी जंगा, नंदगांव, रूपगढ़, खरकड़ी राजपुरा आदि गांवों का दौरा किया तथा ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ ही उन्हे भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से भी अवगत करवाया।

यह जानकारी सांसद चौ. धर्मबीर सिंह जी के मीडिया प्रभारी प्रविंद्र मांढ़ी ने दी। इस मौके पर मोहित चौधरी ने कहा कि प्रत्येक जन की समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर समाधान करवाना भाजपा सरकार का उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि उनके पिता सांसद धर्मबीर सिंह के निर्देशानुसार वे विभिन्न गांवों का दौरा कर रहे है, ताकि आमजन के समक्ष आने वाली प्रत्येक छोटी से छोटी समस्या उन तक पहुंचा जा सकता तथा उनका समाधान कर आमजन का जीवन सरल बनाया जा सकें। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मोहित चौधरी ने कहा कि आज भाजपा शासनकाल में देश व प्रदेश का बिना भेदभाव के चहुमुखी विकास हो रहा है।

रोजगार के क्षेत्र में योग्य युवाओं को आगे आने का मौका मिला

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार की नीतियों एवं कार्य योजनाओं ने प्रदेश से भ्रष्टाचार, अपराध, भाई-भतीजावाद पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा दिया है, जिसके चलते रोजगार के क्षेत्र में योग्य युवाओं को आगे आने का मौका मिला है तथा वे बिना पर्ची-बना खर्ची के रोजगार की राह पर अग्रसर होकर प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। कार्यक्रम में सभी संबंधित गांवों के सरपंचों सहित लैंड मोरगेज बैंक के निदेशक रामकिशन हालुवासिया सहित अनेक वरिष्ठ नेता, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और सम्मानित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ऑल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संगठन की बैठक आयोजित