(Bhiwani News) लोहारू। नगर में आदर्श रामलीला कमेटी मैदान से शहीद भगत सिंह चौक तक किए गए सड़क निर्माण कार्य के दौरान सौंदर्यकरण के लिए सड़क मार्ग के दोनों ओर बने फुटपाथ बनाकर टाईलें लगवाई जानी थी परंतु संबंधित ठेकेदार द्वारा फुटपाथ को प्लास्टर के माध्यम से केवल समतल कर ही कार्य अधर में छोड़ दिया गया है। हालांकि ठेकेदार द्वारा फुटपाथ पर बिछाने के लिए टाईलें भी मंगवाई गई तथा उन्हें पार्क की रेलिंग के सहारे रखवा दिया गया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी संबंधित ठेकेदार द्वारा इस कार्य को पूरा नहीं करवाया गया है।
नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे
ऐसे में नगरवासियों द्वारा संबंधित ठेकेदार की मनमानी के साथ-साथ प्रशासन व नगरपालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है। नगरवासियों सुनील कुमार, अशोक, संदीप, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक लोगों ने बताया कि नपा द्वारा शहीद भगत सिंह चौक से रामलीला मैदान तक सड़क निर्माण के साथ-साथ सौंदर्यकरण का ठेका जिस ठेकेदार को दिया गया है वह कार्य में मनमानी कर रहा है।
काम शुरू होने के बाद तीन बार बंद हो चुका
कभी काम शुरू कर दिया जाता है तो कभी बिना काम पूरा हुए ही अधर में छोड़ दिया जाता है। काम शुरू होने के बाद तीन बार बंद हो चुका है तथा जब तक नगरवासी इसका विरोध दर्ज नहीं करवाते तब तक काम बंद ही रहता है। पिछले दिनों सडक़ के बीचोंबीच ब्लॉक व निर्माण सामग्री डालकर छोड़ दी गई थी तथा बाद में मीडिया में मामला आने के बाद काम शुरू कर फुटपाथ के ब्लॉक लगाए गए व फुटपाथ को समतल किया गया था।
अब पिछले एक माह से फुटपाथ पर बिछाने के लिए टाइल तो रखवा दी गई परंतु अभी तक टाईलों को नहीं बिछाया गया। इस बारें स्थानीय निवासी अनेक बार नगरपालिका को अवगत करवा चुके है परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना है कि बार-बार काम का बीच में बंद होना संबंधित ठेकेदार के साथ-साथ नपा प्रशासन की मंशा पर भी सवाल खड़े कर रहा है। संबंधित ठेकेदार पर नपा द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही तथा न ही उससे काम पूरा करवाया जा रहा। ऐसे में कहीं न कहीं नपा व ठेकेदार की मिलीभगत की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
ठेकेदार व नपा अधिकारियों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की
स्थानीय निवासियों ने मामलें में फोटो सहित शिकायतें मुख्यमंत्री व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भेजकर सड़क निर्माण से लेकर इसके सौंदर्यकरण कार्य में की जा रही अनावश्यक देरी तथा इसके निर्माण कार्य की भी जांच की मांग करते हुए संबंधित ठेकेदार व नपा अधिकारियों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की वहीं फुटपाथ पर टाईलें बिछवाकर अधूरे कार्य को अविलंब पूरा करवाने की मांग भी की है ताकि लोगों को परेशानी न हो तथा सौंदर्यकरण भी हो सके।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नपा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव को लेकर युवाओं व महिलाओं में उत्सुकता