(Bhiwani News) भिवानी। खेलों की बदौलत ही आज हरियाणा विश्व भर में अपनी अलग पहचान रखता है तथा यह सब यहां के खिलाडिय़ों की प्रतिभा एवं मेहनत के दम पर ही संभव हो पाया है। खेल युवाओं को ना केवल अनुशासन, बल्कि टीम स्पिरिट की भावना भी सिखाती है। ऐसे में प्रत्येक युवा को चाहिए कि वे किसी ना किसी खेल में जरूर भागीदारी करें। यह बात भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने गांव कलिंगा में आयोजित लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता की विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि भिवानी जिला के ना केवल बेटे, बल्कि बेटियों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल प्रतिभा के दम पर विश्व भर में अलग पहचान स्थापित की है, जो कि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता है तथा वे भविष्य में ओर भी शानदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित होते है। ऐसे में इस प्रकार के आयोजन जरूरी है। इस अवसर पर कैप्टन वेदपाल सिंह तंवर, सेवानिवृत एसएचओ राजवीर सिंह, धर्मवीर तंवर, तेजपाल शर्मा, सोनू शर्मा सरपंच, विजय सिंह तंवर, सुरेश सरपंच, नरेश शर्मा, हरि सिंह परमार, ऋषिपाल सिंह परमार, तेजपाल शर्मा, सुरेश परमार, ओमवीर परमार, सरपंच सोनू शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।