Bhiwani News : स्मॉग व जहरीली हवा बढऩे से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

0
9
Due to increased smog and poisonous air, the number of patients in hospitals has increased
भिवानी के लघु सचिवालय में पानी का छिडक़ाव करते फायर बिग्रेड कर्मचारी।
  • नागरिकों को स्मॉग व जहरीली हवा से बचाने के लिए भिवानी जिला प्रशासन का अभियान
  • जहरीली हवा से बचाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देशों पर फायर बिग्रेड ने किया पानी का छिडक़ाव

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा में सुबह स्मॉग की चादर देखी जा सकती है। बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा जहरीली हो गई है। ऐसे में भिवानी के लोगों को स्मॉग से बचाने से भिवानी जिला प्रशासन द्वारा शहर में पानी का छिडक़ाव किया जा रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी बुलेटिन के हिसाब से हरियाणा के 8 जिलों में प्रदूषण खराब स्थिति में पहुंच गया है यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर दर्ज किया गया है।

बढ़ते स्मॉग के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हो रही है। अस्पतालों के ओपीडी में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। प्रदेश में सोनीपत का एक्यूआई सबसे अधिक 249 दर्ज किया गया है। इसके अलावा भिवानी में एक्यूआई 233 रहा। इसके अलावा हिसार, चरखी दादरी, गुरुग्राम, कुरूक्षेत्र, पानीपत, रोहतक में भी हवा की क्वालिटी काफी खराब रही। हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गहरी चिंता जताई है।

इस बारे में फायर बिग्रेड के ड्राईवर सुरेश कुमार ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शहर में पानी का छिडक़ाव करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत प्रशासन के आदेशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज कोर्ट परिसर में पानी का छिडक़ाव किया गया, जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर यह अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर नागरिक कृष्ण सिंह, हनुमान व नरेश नागरिक ने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास सराहनीय है, इससे लोगों को स्मॉग व जहरीली हवा से छुटकारा मिलेगा तथा वे बीमारियों का शिकार होने से बचेंगे।

गौरतलब होगा कि प्रदेश में दूषित होती हवा का बड़ा कारण पराली जलाने के मामलों को माना जा रहा है। राज्य में अभी तक पराली जलाने का आंकड़ा करीब 600 के पार पहुंच गया है। कृषि विभाग के साथ साथ प्रशासन भी लगातार किसानों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है ताकि पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाई जाए।

 

 

यह भी पढ़ें : Jind News : सीआरएसयू पार्ट टाइम टीचर एसोसिएशन ने दिया विश्वविद्यालय में धरना