Bhiwani News : डीएसपी ने पुलिस लाइन में पांच पौधे रोपित कर लगाए ट्री गार्ड

0
214
DSP planted five saplings and installed tree guards in the police line.
पौधारोपण करते डीएसपी व अन्य पर्यावरण प्रेमी।

(Bhiwani News) भिवानी। पर्यावरण संरक्षण के लिए सिर्फ पौधा रोपित करना ही पर्याप्त नहीं है, अपितु रोपित किए गए पौधों की देखभाल कर उन्हे वृक्ष बनाना भी जरूरी है, तभी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए कदम सार्थक साबित हो सकते है। इसी कड़ी में भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति अपनी सराहनीय भूमिका निभा रही है, जो कि पौधों का सर्वाइवल रेट बढ़ाने की तरफ विशेष ध्यान देते हुए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कबाड़ से जुगाड़ के अंतर्गत बनाए गए लकड़ी के पांच-पांच ट्री गार्ड भेंट कर उनसे ही पौधें रोपित करवाकर वर्ष-2024 के सीजन के पौधारोपण कार्यक्रम का समापन करवा रही है।

इसी अभियान के तहत उप पुलिस अधीक्षक अनुप कुमार द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन में 5 पौधें रोपित करवाकर उन पर ट्री गार्ड लगवाए गए। उप पुलिस अधीक्षक ने संस्था के इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए आमजन से आह्वान किया कि वे पौधारोपण कर भूलने की बजाए उनके संरक्षण की तरफ विशेष तौर पर ध्यान दें ताकि आने वाले समय में पर्यावरण प्रदूषण को खत्म किया जा सकें। इस मौके पर भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के संयोजक केके वर्मा ने कहा कि समिति ने इस सीजन में अनेक स्थानों पर पौधारोपित कर उन्हे संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के कार्य के साथ ही समिति नगर में कूड़ा करकट को अलग-अलग छांटकर टीपर में डालने व साफ-सफाई के लिए प्रेरणा दे रही है। पक्षियों के लिए पार्कों में दाना पानी टीन, पुराने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में गायों के लिए पोलों पर टीन लगवाकर खाद्यान्न एकत्रित करने का कार्य भी कर रही है। समिति आने वाले चुनाव में जनता से 100 प्रतिशत वोटिंग की भी नागरिकों से अपील कर रही है। इस अवसर पर अजीत यादव, विजय शर्मा, सुरेंद्र बडेसरा, ओ.पी. तनेजा आदि उपस्थित रहे।