Bhiwani News : नशेड़ी बेटे ने विधवा माँ को उतारा मौत के घाट

0
111
Drunk son killed his widowed mother
मामले की जांच करते पुलिसकर्मी।
  • 22 वर्षीय युवक सोनू ने की अपनी 55 वर्षीय विधवा मां की हत्या
  • बेटे ने पुलिस को दी सूचना, शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी सिटी थाना पुलिस

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी में एक नशेड़ी बेटे द्वारा अपनी विधवा मां की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिलहाल आरोपी बेटा फरार है। पुलिस ने बड़े बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट है। भिवानी में एक नशेड़ी युवक ने समाज को कलंकित करने व मां-बेटे के रिश्ते को तार तार करने वाली घटना को अंजाम दिया है। हम किताब में, कहानियों में व फिल्मों में देखते व पढ़ते हैं कि एक मां अपनी औलाद के लिए बड़े से बड़े खतरे से टकरा जाता है।

अपनी औलाद को बचाने के लिए जान दाव पर लगा देती है, पर भिवानी में एक नशेड़ी बेटे में अपनी ही विधवा मां बीती रात ईंट मार मार कर मौत की नींद सुला दी। बताया जाता है कि गौशाला मार्केट के पास विधवा महिला 35 वर्षीय जीवनी देवी अपने तीन बेटों के साथ रहती थी। इसका पति ईश्वर सिंह भिवानी नागरिक अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। जिसकी 10-12 साल पहले मौत हो चुकी है।

अब इसके घर में इसके तीन बेटे रहते थे। दो बेटे शादीशुदा हैं और छोटा 22-23 वर्षीय सोनू अविवाहित है। आरोप है कि सोनू कोई काम नहीं करता। वो नशे का भी आदी है। इसी के चलते उसने बीती रात अपनी विधवा मां जीवनी देवी को ईंटों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और घर से फरार हो गया। जब सुबह बड़ा बेटा सज्जन उठा तो उसके बेटे ने बताया कि दादा को किसी ने मार दिया है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पर सोनू मौके से फरार मिला।

 

यह भी पढ़ें : Fatehabad News : फतेहाबाद में आयोजित क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान एवं संस्कृत गीत गायन प्रतियोगिता