- स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध समाज की नींव रखने के लिए नशे से दूरी बनाना आवश्यक : विधायक
(Bhiwani News) भिवानी। महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती पर युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट एवं महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा शुक्रवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में नशा मुक्त सेमिनार का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी रमेश सैनी एवं पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों एवं नागरिकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में अवगत करवाया गया।
जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इस दौरान नशा मुक्त जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जो कि हनुमान जोहड़ी मंदिर से शुरू होकर विभिन्न चौराहों से होती हुई मंदिर में ही संपन्न हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीएसपी अनुप कुमार ने शिरकत की तथा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में सान्निध्य में मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा।
मंच का संचालन दीपिका ने किया। विधायक घनश्याम सर्राफ व डीएसपी अनुप कुमार ने कहा कि समाज में नशा एक गंभीर समस्या बन चुकी है, जो ना केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि परिवार, समाज और देश की प्रगति में भी बाधा बनती है।
ऐसे में नशा जैसी सामाजिक बुराई के खात्मे के लिए नशा मुक्ति सेमिनार और जागरूकता रैलियां अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध समाज की नींव रखने के लिए नशे से दूरी बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि महापुरूषों की स्मृति पर आयोजित कार्यक्रमों में साामजिक बुराईयों के खिलाफ लडऩे का संदेश युवाओं को सही दिशा प्रदान करते हैं और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : टीआईटीएस कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन