Bhiwani News : फिल्टर करने के बाद ही की जाए पेयजल की आपूर्ति : उपायुक्त

0
119
Drinking water should be supplied only after filtering: Deputy Commissioner
जलघरों का निरीक्षण करते उपायुक्त।

(Bhiwani News ) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बुधवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर शहर में पेयजल आपूर्ति सिस्टम का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने शहर के सभी तीनों जल घरों का निरीक्षण किया। दिनोद पर बने द्वितीय जलघर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाटर टैंकों की सफाई करवाई जाए और लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि फिल्टर करने के बाद ही पानी की आपूर्ति की जाए।निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि शहर की करीब सवा दो लाख आबादी है। पेयजल आपूर्ति के लिए तीन जलघर हैं और 32 बुस्टिंग स्टेशन हैं। उपायुक्त ने तीनों जलघरों का निरीक्षण किया। उन्होंने वाटर टैंकों की सफाई करवाने के निर्देश दिए।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Delhi News : नोएडा में आग की भेंट चढ़ी तीन बेटियां

यह भी पढ़ें: Jind News : सरकार किसान व आढ़तियों के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही