Bhiwani News : सिंचाई मंत्री के निवास क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बनी पेयजल समस्या, नागरिकों ने की नारेबाजी

0
71
सिंचाई मंत्री के निवास क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बनी पेयजल समस्या, नागरिकों ने की नारेबाजी
सिंचाई मंत्री के निवास क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बनी पेयजल समस्या, नागरिकों ने की नारेबाजी

(Bhiwani News) भिवानी। एक तरफ तो प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी प्रदेश में जल वितरण के लिए मास्टर प्लान तैयार कर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की दावा करती है, वही दूसरी तरफ सिंचाई मंत्री के स्थानीय विजय नगर स्थित स्वयं के निवास क्षेत्र के नागरिक पिछले काफी दिनों पेयजल समस्या से जूझ रहे है। जिसके विरोध में शनिवार को क्षेत्रवासियों ने नारेबाजी कर विभाग को चेताने का प्रयास किया।

कई-कई दिनों बाद भी दूषित पेयजल की सप्लाई क्षेत्रवासियों के लिए बनी परेशानी : क्षेत्रवासी

इस मौके पर बलजीत गांधी, कंवरपाल सिंह, मानसिंह सांगवान, संजय परमार सहित अन्य क्षेत्रवासी ने कहा कि विजय नगर में प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का निवास स्थान है। लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर पिछले काफी दिनों से पेयजल की समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यहां पर कई-कई दिनों तक पेयजल की सप्लाई नहीं आती और आती भी है तो वह इतना दूषित होता है कि उसे पीना तो दूर उसे सूंघना भी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या के कारण उनका जीवन मुश्किलों भरा होता जा रहा है।

क्षेत्रवासियों ने कहा कि इस समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अधिकारी उन्हे सिर्फ आश्वासन देकर बार-बार टरका देते है, उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा। जिसके चलते मजबूरन उन्होंने नारेबाजी कर अधिकारियों व सिंचाई मंत्री को चेताने का प्रयास किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी पेयजल संबंधी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़ा प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर बलजीत गांधी, कंवरपाल सिंह, मानसिंह सांगवान, संजय परमार, सुनील, प्रदीप, नरेंद्र श्योराण, रविंद्र तंवर, संजय गुप्ता, सचिन, गोलू शर्मा, धु्रव प्रताप सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop Under 15000 रुपये से कम में

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पार्काें की बढ़ेगी सुंदरता, समस्याओं के समाधान को निगम ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर