Bhiwani News : शांति नगर में पांच गलियों में पिछले आठ माह से बनी पेयजल समस्या

0
87
Drinking water problem in five streets of Shanti Nagar since last eight months
क्षेत्रवासी महिलाओं से बातचीत करते कामरेड ओमप्रकाश।
  • पेयजल समस्या से तंग महिलाओं ने तंग होकर किया रोड़ जाम, कामरेड ओमप्रकाश के घर पहुंची

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय कोट रोड़ पर स्थिति गली नं दो, तीन, चार, पांच व छह: में पिछले आठ माह से पीने का पानी नहीं आ रहा है। महिलाओं ने तंग होकर बुधवार को दादरी रोड़ पर रोड़ जाम किया तथा खाली मटके फोड़े। उन्होंने कहा कि वे भिवानी विधायक के पास कई बार जाकर पानी आपूर्ति की गुहार लगाई है, परंतु वें बिलकुल भी सुनवाई नहीं कर रहे है।

जिसके बाद गली के कुछ लोग कांग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टियों के हारे हुए सांझा प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश के घर पहुंचे और उनको अपनी व्यथा सुनाई। कामरेड ओमप्रकाश उनके साथ पीडि़त नागरिकों के पास पहुंचे तथा जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की तथा शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला। कामरेड ओमप्रकाश ने संबंधित अधिकारियों को आगाह किया कि यदि उन्होंने नागरिको की पानी संबंधी समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो वे जनता के लिए उनको साथ लेकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

उन्होंने मौजूदा निर्वाचित  विधायक धनश्याम सर्राफ से भी अनुरोध किया है कि वे संबंधित गलिवासियों की पीने के पानी की  समस्या का समाधान करवाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि वे विपक्ष के तौर पर नागरिक सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए विधायक के साथ है लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बिजली निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 51 पौधें रोपित कर ली संरक्षण की जिम्मेवारी