(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी के पंचायत भवन में शुक्रवार को हाउसिंग फॉर ऑल विभाग हरियाणा द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (द्वितीय चरण) के प्लाट आवंटित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कंप्यूटर पर क्लिक करके ड्रा प्रक्रिया शुरू की। बड़ी स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों को ड्रॉ ऑफ लॉट्स की ऑनलाइन प्रक्रिया को दिखाया गया। इसमें जिला के 268 लोगों का ड्रा में नाम निकाला गया। भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना द्वितीय चरण के तहत पारदर्शी तरीके से पात्र लाभार्थियों को फ्लैटों का ड्रा के माध्यम से अलॉटमेंट की गई है।

भिवानी जिला के 268 लोगों का ड्रा के माध्यम की प्लॉट अलॉटमेंट

उन्होंने बताया कि जिला भिवानी के भिवानी ब्लॉक के गांव कुहाड़ व कोंट तथा बहल ब्लॉक के गांव बहल के ग्रामीणों के लिए प्लाट के ड्रा निकाले गए। इस दौरान में ग्राम पंचायत बहल को 50-50 गज के 124 प्लाटों का ड्रा निकालकर आवंटित किए गए। इसी प्रकार से गांव कुहाड के 70 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाटों का ड्रा निकाला गया तथा गांव कोंट के 74 लाभार्थियों को ड्रा के माध्यम से 100-100 गज के प्लाट आवंटित किए गए। उन्होंने कहा कि हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गरीब पात्र लोगों को 50 व 100 गज के प्लॉट ड्रा के माध्यम से पात्र परिवारों को अलाट किए गए हैं।

भिवानी जिला के 268 लाभार्थी इस योजना के तहत चुने गये हैं। योजना के पात्रों में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आमदनी वाले ग्रामीण परिवार शामिल है। इस मौके पर लाभार्थी श्यामलाल व सुशीला ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए वरदान है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मिलने वाली प्लॉट के बाद अब गरीब परिवार के सर पर छत मुहैया हुई है। जिसके लिए वे सरकार का आभार जताते है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : प्रॉपर्टी सील होने से पहले टैक्स जमा कराए बकाएदार, आठ पर हो चुकी कार्रवाई – आयुष सिन्हा

यह भी पढ़ें: Realme P2 Pro सिर्फ 21999 रुपये में, देखें सभी ऑफर्स