- युवाओं तक महापुरुषों की गौरव गाथा पहुंचाकर राष्ट्रहित में कार्य के लिए प्रेरित करना उद्देश्य : डॉ . मेहरा
(Bhiwani News) भिवानी। सामाजिक कार्यो में सराहनीय कार्यो के चलते अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के राज्य आयुक्त डा. राजू मेहरा जताई को वर्थी वेलनेस फाउंडेशन लखनऊ द्वारा एक साथ पांच अवार्डो टैगोर सोशल चेंज अवॉर्ड-2024, डा. एपीजे अब्दुल कलाम यूथ आइकॉन अवॉर्ड-2024, नेताजी सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय पुरस्कार-2024, शास्त्री रत्न अवॉर्ड-2024 एवं अटल भारत अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया। किसी भी संस्था द्वारा एक साथ पांच पुरस्कार पाने वाले डा. राजू मेहरा जताई प्रदेश के इकलौते व्यक्ति है।
नई अनाज मंडी स्थित परिषद कार्यालय में युवाओं द्वारा उनका फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया
डॉ. राजू मेहरा जताई को सम्मान मिलने पर बुधवार को स्थानीय नई अनाज मंडी स्थित परिषद कार्यालय में युवाओं द्वारा उनका फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर डा. राजू मेहरा जताई ने संस्था एवं युवाओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है सामाजिक कार्यों के चलते अन्य युवाओं को समाज सेवा की तरफ अग्रसर करना है।
उन्होंने कहा कि देश में बहुत से ऐसे महापुरुष हुए है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में सर्वोच्च बलिदान तक दिया है। ऐसे महापुरुषों की जीवन गाथा से युवाओं को अवगत करवाकर उन्हे राष्ट्रहित में आगे बढ़ाना उनका उद्देश्य है। जिसके लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते है।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य महापुरुषों की गौरव गाथा युवाओं तक पहुंचाकर उन्हे राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करना है। जिसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर रामकुमार जताई, अजीत सिंह जताई, विकास चौपड़ा, अनुज यादव, उदय प्रताप सिंह, जसविंद्र गोदारा, जय सिंह खरकिया, रवि कुमार, रविंद्र वैध, नरेंद्र भैणी, अनिल फौजी, प्रदीप ग्रेवाल, अशोक यादव, जितेंद्र बापोड़ा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल बहल में “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” प्रतियोगिता का आयोजन